ब्रिटिश पासपोर्ट और ISI कनेक्शन का आरोप… किस आधार पर कांग्रेस MP गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ को घेर रहे CM हिमंता?
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,17 फरवरी। भारत की राजनीति में अक्सर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है, और इस बार असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। ये आरोप ब्रिटिश पासपोर्ट और ISI (Inter-Services Intelligence) कनेक्शन से जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री हिमंता ने एलिजाबेथ को घेरते हुए उन पर अंतरराष्ट्रीय साजिश और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। इस मामले ने राजनीतिक हलकों में तूल पकड़ लिया है, और अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या ये आरोप वास्तविक हैं या फिर राजनीति की चाल?