समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7 दिसंबर। महाराष्ट्र की राजनीति में सत्ता के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, जो पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़े हुए थे, अब राज्य के गृह मंत्रालय की मांग कर रहे हैं। वहीं, डिप्टी सीएम ने भी गृह विभाग की जिम्मेदारी भाजपा को देने की मांग दोहराई है। हालांकि, विभागों के आवंटन को लेकर सहयोगी दलों के बीच सहमति अभी तक नहीं बन पाई है।