समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,28 नवम्बर। उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 19 सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों पर 30 साल तक फर्जी तरीके से नौकरी करने का आरोप लगा है। इन कर्मचारियों को अब पूरी सैलरी और अन्य लाभ सरकार को वापस लौटाने के आदेश दिए गए हैं। इस घटना ने सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रियाओं और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।