समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14 नवम्बर। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली। घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सपाट शुरुआत के बाद हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 254.5 अंक चढ़कर 77,945.45 पर पहुंचा, वहीं निफ्टी 86.25 अंक चढ़कर 23,645.30 पर कारोबार करता नजर आया। इस तेजी के साथ बाजार में उत्साह का माहौल बना हुआ था, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है।