समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,3 सितम्बर। 14 अगस्त को कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। इस फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नज़र आ रही हैं। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद ही विवादों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। खासकर सिख संगठनों ने फिल्म पर ‘भावनाओं को आहत करने’ और ‘सिखों की गरिमा को ठेस पहुँचाने’ का आरोप लगाया है।