अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी जल मंत्री आतिशी की तबीयत खराब, डॉक्टरों ने दी हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जून। दिल्ली में जारी पानी की किल्लत के बीच आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली जल मंत्री आतिशी ‘अनिश्चितकालीन अनशन’ पर बैठी हुई हैं. सोमवार को उनके अनशन का चौथा दिन है, मंत्री ने कहा कि जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी जारी नहीं कर देती वह अनशन पर ही बैठेंगी. इस बीच, खबर आई है कि अनशन के चौथे दिन आतिशी की तबीयत खराब हो गई. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन मंत्री ने अनशन स्थल से हटने से इनकार कर दिया है.
आतिशी के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि ‘लोक नायक अस्पताल’ से एक मेडिकल टीम भोगल में आतिशी की मेडिकल जांच के लिए आई थी. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन मंत्री ने अनशन स्थल से हटने से इनकार कर दिया है. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, इस समय आतिशी का ब्लड प्रेशर- 110/70, वजन – 63.6 किलो और कीटोन लेवल – (+)1.5 है.
वहीं आम आदमी पार्टी ने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा है कि दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए जल मंत्री का ‘अनिश्चितकालीन अनशन’ चौथे दिन भी जारी है. डॉक्टरों के सुझाव पर आतिशी का कहना है कि मेरा अनिश्चितकाल अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक हरियाणा सरकार 28 लाख लोगों को उनके हक का पानी नहीं दे देती. चाहे मेरी तबीयत कितनी भी बिगड़ जाए, लेकिन मैं दिल्लीवासियों को उनके हक का पानी दिलाकर रहूंगी.
आतिशी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि बीते तीन हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया जब 100 एमजीडी पानी लगातार कम छोड़ा जा रहा है. जिसकी वजह से यह जल संकट पूरी दिल्ली में फैलता जा रहा है. उन्होंने कहा, मेरा यह अनिश्चितकालीन अनशन तब तक जारी रहेगा…जब तक हरियाणा सरकार इन 28 लाख लोगों के हक का पानी नहीं छोड़ देती. मेरा स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए, लेकिन मैं दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलाकर रहूंगी.