अमेठी से हार के बाद पहली बार आया स्मृति ईरानी का रिएक्शन , बोलीं- मैं उन सभी भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं …..
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 4जून। लोकसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ हो रही है. चुनावी रैलियों में 400 पार का नारा लगाने वाली बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, जबकि इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में अच्छी परफॉर्मेंस की. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, वहां पार्टी को कई सीटें गंवानी पड़ी, जिसमें से एक एक अमेठी भी थी. कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में एक बार फिर पार्टी ने वापसी कर ली है. अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने एक बार फिर अमेठी में पार्टी को वापसी करवाई है. अपनी हार स्वीकार करते हुए स्मृति ईरानी ने अपना पहला बयान जारी किया है, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया.
स्मृति ईरानी ने हार के बाद कही ये बात
केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मैं उन सभी भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ निर्वाचन क्षेत्र और पार्टी की सेवा में काम किया है. और निष्ठा…आज मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभारी हूं कि उनकी सरकार ने 30 साल के अधूरे काम सिर्फ 5 साल में पूरे कर दिए, जो जीतेंगे उन्हें बधाई देता हूं अमेठी के लोग.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है. संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा. एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया. हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है.’