समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24मार्च। अब तक आपने होलिका दहन होते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ‘भ्रष्टाचार की होलिका दहन’ होते हुए देखी हैं? दरअसल, राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है…तो वहीं अब दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने भी अलग-अलग जगहों पर केजरीवाल का पुतला जलाना शुरू कर दिया है. दिल्ली BJP के नेताओं ने आज दिल्ली के 256 मंडलों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. कनॉट प्लेस के पालिका बाजार में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनसे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग करते हुए AAP के भ्रष्टाचारी शासन के खिलाफ होलिका जलाई.
इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बीजेपी के नेता केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी और भ्रष्टाचार का पुतला जलाते दिखाई दिए. इस दौरान नेताओं के हाथ में पोस्टर और बैनर भी देखे गए जिन पर लिखा था कि ‘केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे.’ नीचे हम आपको विरोध प्रदर्शन से जुड़ी एक वीडियो दिखा रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, कि अगर केजरीवाल के अंदर जरा भी शर्म बची है…तो नैतिकता के आधार पर आज उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा शराब घोटाले के मामले में केजरीवाल लंबा जाने वाले हैं और एक मुख्यमंत्री को यह शोभा नहीं देता. सचदेवा ने कहा, कभी नैतिकता की बात करने वाले केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.
केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफ़ा दें
इसी के साथ उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, आज कनॉट प्लेट में पार्टी कायकर्ताओं के साथ @ArvindKejriwal के भ्रष्टाचार की होलिका दहन की. भ्रष्टाचारी केजरीवाल के पापों का घड़ा भर गया था और उन्हें उनके द्वारा किए गए कुकर्मों की सज़ा मिल रही है. अभी तो केजरीवाल का शराब घोटाला ही खुला है, जिस दिन दिल्ली जल बोर्ड का घोटाला खुल जाएगा, वो इससे कई गुना बड़ा होगा. दिल्ली की जनता में भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ भारी आक्रोश है. हम तब तक चुप नहीं रहेंगे, जब तक केजरीवाल के घोटाले की पूरी कहानी नहीं निकाल देते. भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा- एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. केजरीवाल इस्तीफ़ा दो!