समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। भाजपा ने मिजोरम में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल, स्मृति ईरानी, अर्जुन मुंडा, किरेन रिजिजू, प्रतिमा भौमिक, संबित पात्रा और अनिल एंटनी सहित 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है.
वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा सहित पूर्वोत्तर राज्यों के कई दिग्गज नेताओं को भी मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. मिजोरम में एमएनएफ, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भाजपा का सहयोगी है. 2018 के चुनावों में, मिज़ो नेशनल फ्रंट ने 37.8 प्रतिशत वोट पाकर 26 सीटें हासिल कीं थी. वहीं कांग्रेस को पांच और बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली थी. जबकि पीसी और जेडएनपी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है.
बता दें कि राज्य में 40 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव का आयोजन 7 नवंबर को किया जाएगा और 3 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित होंगे. चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गई है. यहां पर नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है और 21 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी. साथ ही, उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.