समग्र समाचार सेवा
अनंतनाग, 27सितंबर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को एक मालवाहक वाहन में विस्फोट होने से आठ लोग घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना में किसी भी आतंकी पहलू से इनकार करते हुए पुलिस ने कहा कि विस्फोट एक मालवाहक वाहन में हुआ. वाहन कंक्रीट कंपन मशीन, एक पोर्टेबल जनरेटर और तेल का एक डिब्बा लेकर जा रहा था.
कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में Twitter) पर लिखा, “लारकीपोरा अनंतनाग इलाके में एक मालवाहक वाहन में सीमेंट मिक्स सेटलिंग वाइब्रेशन मशीन, पोर्टेबल जनरेटर और तेल से भरा टिन का डिब्बा था. वाहन में विस्फोट हो गया, उसमें श्रमिक भी सवार थे.”
#WATCH | Eight labourers were injured after an explosion in a load carrier they were travelling in at Larkipora in Anantnag, Jammu & Kashmir, say police.
As per police, the condition of the injured persons is stable; no terrorist angle in the incident.
(Visuals from Government… pic.twitter.com/C5cTEe65FS
— ANI (@ANI) September 27, 2023
पुलिस ने बताया कि इस घटना में आठ मजदूर घायल हो गए और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी घायलों की हालत स्थिर है. घटना में कोई आतंकी पहलू सामने नहीं आया है, जांच शुरू हो गई है.”