समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14सितंबर। भगवान विश्वकर्मा की महिमा हर वह व्यक्ति जानता है जो कि कारोबार या बिजनेस से जुड़ा हुआ है. सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा का खास स्थान है क्योंकि देवी-देवताओं के महलों का वास्तु और निर्माण इन्होंने ही किया था. धर्म शास्त्रों के अनुसार जब सृष्टि का निर्माण किया गया तो भगवान ब्रह्मा ने धरती की संरचना का कार्य भगवान विश्वकर्मा को दिया था. जो कि ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र कहे जाते हैं. इसलिए भगवान विश्वकर्मा के प्राक्टय दिवस के दिन विश्वकर्मा पूजा की जाती है और हिंदू धर्म में इसका खास महत्व माना गया है. आइए जानते हैं कि इस साल कब है विश्वकर्मा पूजा और शुभ मुहूर्त?
शुभ मुहूर्त
विश्वकर्मा पूजा हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है और इस बार भी 17 सितंबर 2023 रविवार के दिन विश्वकर्मा पूजा है. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. पंचांग के अनुसार इस बार विश्वकर्मा पूजा के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं जो कि कारोबार के क्षेत्र में तरक्की दिला सकते हैं. इस दिन अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और ब्रह्म योग बन रहे हैं. एक साथ इतने योग बेहद ही कम अवसर पर बनते हैं. इसलिए इस साल विश्ववकर्मा पूजा का दिन बहुत ही शुभ व मंगलदायी साबित होगा.