समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ने का जिक्र करते हुए मन की बात कार्यक्रम में लोगों से इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए एहतियाती उपायों पर अमल करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि लोग सावधान रहें, फेस मास्क पहनें और हाथ को बार-बार धोएं. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 96वीं और इस वर्ष की अंतिम कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा इस समय बहुत से लोग छुट्टियों के मूड में भी हैं. आप पर्वों का, इन अवसरों का खूब आनंद लीजिए, लेकिन थोड़ा सतर्क भी रहिए. आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है. इसलिए हमें मास्क और हाथ धोने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है. मोदी ने कहा, ‘‘हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रुकावट भी नहीं आएगी. प्रधानमंत्री की यह सलाह ऐसे समय में आई है, जब चीन, जापान, दक्षिण कोरिया सहित विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है.
मोदी ने कहा, ‘‘वर्ष 2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक व अद्भुत रहा. इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ. इस साल देश ने नयी रफ्तार पकड़ी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘साल 2022 की विभिन्न सफलताओं ने आज पूरे विश्व में भारत के लिए एक विशेष स्थान बनाया है. 2022 यानी भारत द्वारा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मुकाम हासिल करना, भारत द्वारा 220 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके देने के अविश्वसनीय आंकड़े को पार करना और भारत द्वारा निर्यात का 400 अरब डॉलर का जादुई आंकड़ा पार कर जाना.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में जन-जन ने ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के संकल्प को अपनाया और देश के पहले स्वदेशी विमान वाहक आईएनएस विक्रांत का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष, ड्रोन, रक्षा और खेल की दुनिया सहित हर क्षेत्र में अपना दमखम दिखाया. भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘साल 2023 में हमें जी-20 के उत्साह को नयी ऊंचाई पर ले जाना है. हमें इस आयोजन को एक जन-आंदोलन बनाना है.