गुस्ताखी माफ हरियाणा : अरावली पहाड़ों को बचाने की आड़ में , गुड़गांव में हजारों करोड़ के घोटाले की आशंका
पवन कुमार बंसल ।
गुस्ताखी माफ हरियाणा : अरावली पहाड़ों को बचाने की आड़ में , गुड़गांव में हजारों करोड़ के घोटाले की आशंका
दुबई से वापस आकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहले शारजाह जंगल सफारी का दौरा करने पहुंचे और कहा कि गुड़गांव और नूह में दस हजार एकड़ में विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क बनेगा।
यह इतना बड़ा पार्क बनेगा कि शाकाहारी जानवरो के लिए अलग बड़ा क्षेत्र, विदेशी पशु पक्षियों के लिए अलग बड़ा क्षेत्र और ना जाने क्या-क्या बनेगा। पशु पक्षियों के रखने से लोगों को रोजगार मिलेगा और आसपास के गांव वालों को लाभ होगा।
गुस्ताखी माफ के सूत्रों ने बताया कि पर्दे के पीछे कुछ और ही है। सीएम बनने के बाद मनोहर लाल ने अरावली पर्वत बचाने के लिए कुछ नहीं किया, और जितने भी काम किये वे सारे काम बिल्डरों के फायदे में किये । अब अचानक अरावली के प्रति प्रेम कैसे उमड़ पड़ा सोचने की बात है।