भाजपा ने जारी की संभागीय चयन समिति और चुनाव प्रभारियों के नामों की सूची, यहां देंखे लिस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 10जून। मध्य प्रदेश में निकाय चुनावों का रंग अब दिखने लगा है. राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनिति के तहत पूरा दम लगा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने गुरुवार की देर रात नगर निगम के चुनाव प्रभारियों के साथ-साथ संभागीय चयन समितियों की घोषणा कर दी है. यह चयन समितियां प्रत्याशियों के चयन को पार्टी के सामने रखेंगी.

जानिए कौन हैं चुनाव प्रभारी
मुरैना के लिये रणवीर सिंह रावत ,ग्वालियर में जीतू जिराती , सागर से मुकेश सिंह चतुर्वेदी, सतना श्याम महाजन, रीवा श्रीकांत देव सिंह, सिंगरौली राजेश पांडे, कटनी जितेन लिटोरिया, जबलपुर विजय दुबे , छिंदवाड़ा शैलेंद्र बरुआ, भोपाल कविता पाटीदार, देवास पंकज जोशी, उज्जैन आलोक शर्मा, रतलाम जयपाल सिंह चावड़ा, खंडवा आशुतोष तिवारी, बुरहानपुर से केशव भदौरिया को बनाया निकाय चुनाव प्रभारी.

संभागीय चयन समिति के नाम हुए तय
बीजेपी ने चुनाव प्रभारी के साथ नगरीय निकाय चुनाव 2022 के लिए संभागीय चयन समितियों के नाम भी तय कर दिए है. जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग समिति में विवेक शेजवलकर को संयोजक और लाल सिंह आर्य को सह संयोजक बनाया गया. देखिए पूरी लिस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.