समग्र समाचार सेवा
कीव/मॉस्को/वाशिंगटन, 23 मार्च। रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 28वें दिन भी जंग जारी है। रूसी सेना लगातार कीव समेत कई शहरों पर हमले कर रही है। दोनों देशों में कोई भी देश झुकने के लिए तैयार नहीं है। ब्रिटेन ने कहा है कि रूसी सैनिक यूक्रेनी बलों को देश के पूर्वी हिस्से में घेरने की कोशिश कर रहे हैं। पोलैंड ने 45 रूसी जासूसों को निकाल दिया है जो राजनयिक बन कर वहां रह रहे थे। रूसी बलों ने कीव के लिए चेर्नीहिव पुल को नष्ट कर दिया है।
यूक्रेन का दावा, रूस के 15600 सैनिक मारे गए
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के अनुसार 24 फरवरी को युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस के अब तक लगभग 15,600 सैनिक मारे जा चुके हैं। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के अब तक 101 विमानों, 124 हेलिकॉप्टरों और 517 टैंकों का भी नुकसान हुआ है। इसके अलावा उसके विभिन्न प्रकार के 1578 बख्तरबंद वाहन भी नष्ट किए जा चुके हैं।
पोल: फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन और इटली के नागरिक चाहते हैं और प्रतिबंध
कीव स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स की ओर से मार्च मध्य में कराए गए एक पोल में सामने आया है कि फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्वीडन के 47 फीसदी लोगों का मानना है कि रूस के खिलाफ लगाए गए वर्तमान प्रतिबंध काफी नहीं हैं। 76 फीसदी ने कहा कि युद्ध रोकने के लिए जब तक जरूरी है प्रतिबंध जारी रहने चाहिए। वहीं, 24 फीसदी ने कहा कि लोगों के जीवन पर पड़ रहे असर की वजह से प्रतिबंध हटाए जाने चाहिए और सामान्य कारोबार होना चाहिए।
खरसन में एयरड्रोम पर यूक्रेन का नौवां हमला
यूक्रेन के राष्ट्रपति सलाहकार ओलेक्सी अरेस्टोविच ने कहा है कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने खरसन में स्थित एक एयरड्रोम चोर्नोबाइवका पर नौवीं बार हमला किया है। इसका इस्तेमाल रूसी सैनिक कमांड पोस्ट के रूप में कर रहे हैं। उधर पोलैंड के आंतरिक मंत्री मारियुस्ज कमिंस्की ने बुधवार को कहा कि यूरोपीय संघ के सदस्यों ने 45 रूसी जासूसों को निकाल दिया है जो राजनयिक बन कर यहां रह रहे थे।
एस्टोनिया के पूर्व राष्ट्रपति ने दी दो यूक्रेनियों को अपने घर में शरण
एस्टोनिया के पूर्व राष्ट्रपति टूमस हेंड्रिक इल्वेस ने दो यूक्रेनी शर्णार्थियों को अपने निजी घर में जगह दी है। दोनों यूक्रेनी नागरिक कीव के रहने वाले हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार रूसी सैनिक यूक्रेनी बलों को पूर्वी यूक्रेन में घेरने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए रूसी सैनिक खारकीव में उत्तर और मारियुपोल में दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं।