राजस्थान: राज्य में आज से खुले कक्षा 6 से 8 तक के प्राइवेट और सरकारी स्कूल, जानें कबसे चलेंगी प्राइमरी कक्षाए

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 20 सितंबर। राजस्थान में आज यानी 20 सितंबर से कक्षा 6ठी से 8वीं तक के छात्रों के लिए राज्य के सरकारी और निजी स्कूल खुल गए हैं। इससे पहले 8 फरवरी को 6ठीं से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे लेकिन दो महीने बाद ही कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को 16 अप्रैल से बंद कर दिया गया था।

राजस्थान सरकार ने 9वीं से लेकर कॉलेज तक के स्कूल-कॉलेज पहले ही खोल दिए हैं। वहीं, 27 सितंबर से कक्षा पहली से 5वीं तक की क्लास के बच्चों के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे। गाइडलाइन के मुताबिक क्लास में 50 फीसदी बच्चों की उपस्थिति होगी यानी रोटेशन के आधार पर स्टूडेंट्स क्लास में उपस्थित हो सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों में कोरोना सुरक्षा संबंधित गाइडलाइंस का पालन करना बेहद जरूरी होगा।

ये हैं गाइडलाइंस…

सभी विद्यालयों के स्टाफ, बस या कैब ड्राइवर को कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज लेना जरूरी है.

छात्रों के स्कूल जाने के लिए माता-पिता की अनुमति अनिवार्य है.

स्कूलों में प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा.

नो मास्क, नो एंट्री का नियम भी स्कूलों में लागू रहेगा.

अभिभावकों की लिखित अनुमति है जरूरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.