समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून। बड़े- बुजुर्गो हमें हमेशा हल्दी वाले दुध का सेवन करने की सलाह देते है। देश में काफी लोग ऐसे है जो हल्दी वाले दुध का सेवन करते है चाहें वे ग्रामीण हो या शहरी। हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. एंटीऑक्सिडेंट आपके शरीर को किसी भी नुकसान से बचाने में सहायक होते हैं।
हल्दी वाला दुध पीना भी चाहिए क्योंकि इस उपाय से तमाम परेशानियां दूर होती है जैसे बॉडी पेन, कोल्ड की समस्या, नींद की समस्या इसके साथ ही हल्दी वाला दुध जख्मों को भी जल्दी ही रिकवर करता है।
लेकिन कभी- कभी हल्दी वाला दुध पेट की मरीजों नुकसान पहुंचा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं किन लोगों को हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए और अगर वे पीना भी चाहते हैं तो उन्हें डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।
1. हल्दी वाला दूध ज्यादा पीने से गोलब्लेडर की प्रॉब्लम बढ़ सकती है।
2.हल्दी में खून पतला करने वाले गुण होते है। पहले से दवा ले रहे हों तो खून ज्यादा पतला हो सकता है।
3.हल्दी वाला दूध गर्म होता है और ब्लड को पतला करता है। इससे ज्यादा ब्लीडिंग हो सकती है।
4.हल्दी वाला दूध गैस और एसिडिटी की प्रॉब्लम बढ़ा सकता है। एसिडिटी की दवा का असर कम कर सकता है।