देश में कोरोना ने मचाया आतंक, एक दिन 1 लाख 85 हजार से अधिक लोग संक्रमित
एक मास्क और दो गज की दूरी है कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14अप्रैल।
कोरोना दिन-प्रति खतरनाक होता है जा रहा है इससे बचने के लिए एक मास्क और दो गज की दूरी को अपने जीवन मेंअपना लेना चाहिए है। कोरोना के जो नए मामलें सामने आए है वो बेहद चौकाने वाले है। बीते 24 घंटों में कोरोना से कुल 1,85,248 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा 24 घंटे में ही 1025 लोगों की मौत हो गई है। देश में अबतक 1,38,70,731 कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ चुकी है।
अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,72,114 हो गई है। बता दें कि इनमें सबसे अधिक 281 लोग महाराष्ट्र, 156 छत्तीसगढ़, 85 उत्तर प्रदेश, 81 दिल्ली और 61 कर्नाटक से हैं। इन राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है।