समग्र समाचार सेवा
वाराणसी,4 मार्च।
ब्रेथ ईजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रामनगर वाराणसी द्वारा दिनांक 6 मार्च 2021 (दिन शनिवार) को 36 वी वाहिनी पी.ए.सी कैंपस, रामनगर में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमे चेस्ट, टीबी, एलर्जी, श्वांस रोग, पेट रोग, जोड़ रोग, ह्रदय रोग, ब्लडप्रेशर, मधुमेह, स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं सभी प्रकार की सर्जरी सम्बंधित परामर्श एवं जाँच नि:शुल्क दिए जायेगें I
इस चिकित्सा शिविर में पी.ए.सी जवान एवं उनके परिजनों को यह सुविधा नि:शुल्क दी जाएगी I इस कार्यक्रम में आपके प्रतिनिधि की उपस्थिति अनुकम्पीय है I