बढ़ती महंगाई से परेशान सपाइयों ने अपनी बाइक और गैस सिलेंडर को किया नदी में विसर्जित

पेट्रोल-डीजल व गैस सिलिन्डर की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में सपा का अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सपाइयों ने मोटर साइकिल व गैस सिलिन्डर का नदी में विसर्जन कर अनियंत्रित महगाई का विरोध किया। संजय प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 18फरवरी।

पेट्रोल-डीजल व गैस सिलिन्डर की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में सपा का अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सपाइयों ने मोटर साइकिल व गैस सिलिन्डर का नदी में विसर्जन कर अनियंत्रित महगाई का विरोध किया। संजय प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है।

एकतरफ जनता आर्थिक तंगी से गुजर रही है,  वही दूसरी तरफ सरकार आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में लगातार व्रद्धि कर जनता को भुखमरी के कगार पर पहुचाने पर तुली है।

वही प्रकाश सहानी, विकास कुमार बिन्द, अविनाश दुबे चन्दन,काशी नाथ गुप्ता,ललित राय ने एक स्वर में बोला की सरकार अविलम्ब पेट्रो पदार्थों के मूल्य व्रद्धि को वापस, ले नही तो समाजवादी लोग जनांदोलन को बाध्य होंगे विरोध प्रदर्शन में मुख्यरूप से सम्मिलित बिहारी राजभर,भोला राजभर,सुरेश राजभर,समीर राजभर इत्यादि समाजवादी साथी उपस्थित रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.