बीसीसीआई ने किया ऐलान, 20 फरवरी से शुरू होगी विजय हजारे ट्रॉफी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10फरवरी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विजय हजारे ट्रॉफी का ऐलान कर दिया है। 20 फरवरी से शुरू होने वाला यह वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट 22 दिन तक चलेगा, जिसमें देश की 38 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को 6 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की ही तरह इन 38 टीमों को 5 एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप में रखा गया है. यह टूर्नामेंट के 6 शहरों में खेला जाएगा. ये शहर हैं- सूरत, इंदौर, बंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई।

इस टूर्नामेंट में दिल्ली को किसी भी ग्रुप की मेजबानी का मौका नहीं मिला है, जबकि दिल्ली को हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान भी मेजबानी का मौका नहीं मिला था. दिल्ली को इन मैचों की मेजबानी नहीं मिलना इसलिए भी चौंकाता है क्योंकि देश की राजधानी में कोविड- 19वायरस बेहतर ढंग से नियंत्रित है. मंगलवार को दिल्ली में कोविड- 19 के चलते मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया था।

विजय हजारे ट्रॉफी के 6 ग्रुप:-

स्थान: सूरत- एलीट A: गुजराज, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा, गोवा

स्थान: इंदौर- एलीट B: तमिलनाडु, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंध्र पद्रेश

स्थान: बेंगलुरु- एलीट C: कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा, रेलवे, बिहार

स्थान: जयपुर- एलीट D: दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पोन्डीचेरी

स्थान: कोलकाता- एलीट E: सर्विस, जम्मू और कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़

स्थान: चेन्नई- प्लेट ग्रुप: उत्तराखंड, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.