समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11जनवरी।
बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार शाहिद कपूर काम की तलाश कर रहे है। जी हां शाहिद की हैदर, उड़ता पंजाब, जब वी मेट और पद्मावत जैसी फिल्मों में लाजवाब एक्टिंग करने वाले शाहिद ने इन दिनों सोशल मीडिया पर काम मांगना शुरु कर दिया है।
बता दें कि शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरी पत्नी ने पूछा है कि मैं कोई ऐसी फिल्म क्यों नहीं कर रहा, जिसमें मजा आए और मुझे डांस करने को मिले. ये खुला आमंत्रण है. प्लीज मुझे कुछ दीजिए, जिससे मैं अपनी पत्नी को खुश कर सकूं.’ आगे शाहिद लिखते हैं कि मीरा देखो मैं कोशिश कर रहा हूं।
बता दें, शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी फिलम जर्सी की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में शाहिद बतौर क्रिकेटर नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि एक्टर शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आएंगे, हालांकि इस खबर पर अभी तक किसी की तरफ से मुहर नहीं लगी है।