कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरीटेबल ट्रस्ट (रजि:)द्वारा श्री बाला जी महाराज को नया चोला चढ़ाया गया। चोला चढ़ाने की रस्म डा जोनी गुप्ता ने अपने परिवार सहित अदा की। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य गौरव जनालिया व मोहित गर्ग ने श्री बाला जी महाराज को चढ़ाए जाने वाले चोले की जानकारी देते हुए बताया कि श्री बाला जी महाराज को हर पूर्णिमा को नया चोला चढ़ाया जाता है। जिसमें शुद्ध चांदी के वर्क, चमेली का तेल, सिन्दूर का प्रयोग किया जाता है। इसके बाद श्री हनुमान चालीसा,श्री राम स्तुति जी का पाठ व श्री बाला जी महाराज की आरती की गई। इस दौरान सारा माहौल जय श्री राम – जय श्री बाला जी के जयकारो से गुंजायमान हो उठा। इसके बाद लड्डुओं का भोग लगाकर सभी भगतो मे वितरित किया गया। इस अवसर पर राजीव जैन डा मोनिका गुप्ता,पूजा गोयल, संजीव नागरा,रजत जैन,डा नरेंद्र गर्ग,नारायण शर्मा,भुपिंद्र भारद्वाज,लविश कांसल, हरदीप शर्मा,मोहन लाल,परमानंद अरोड़ा,अजीत कुमार,अभी सिंगला, हरीश गर्ग,सहित अनेक भगतों ने भी श्री बाला जी महाराज का आशीर्वाद लिया।