हिमाचल में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और हिमस्खलन की चेतावनी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 24नवंबर।
हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले संवेदनशील क्षेत्रों में बर्फबारी और हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान स्थापना, मनाली द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार चम्बा जिला प्रशासन ने भी पांगी और भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और हिमस्खलन होने की चेतावनी को देखते हुए लोगों को पूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। जिला उपायुक्त डी. सी. राणा ने बताया कि लोग मौसम खराब होने तथा हिमपात होने की सूरत में इस तरह के क्षेत्रों में न जाएं और सुरक्षित स्थान पर ही रहें।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोग के सक्रिय होने से अगले चार दिनों तक उंचे पहाड़ों पर हिमपात और मध्यवर्तीय इलाकों में बारिश होने की सम्भावना है। राजधानी शिमला में सुबह धूप खिलने के बाद इसके आसपास के क्षेत्रों पर बादल छा गए हैं। उन्होंने बताया कि अगले चार दिन तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 25 नवम्बर को विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चम्बा में बारिश होगी जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बर्फबारी होगी। लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।

लाहौल स्पीति के केलांग मुख्यालय में बीती रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में 1.4 डिग्री, मंडी और शिमला 7.1 डिग्री, बिलासपुर, सेओबाग, सुंदरनगर और भुंतर 7.0 डिग्री, मनाली और धर्मशाला 6.2 डिग्री, जुब्बल हट्टी और उना 9.0 नौ डिग्री, नाहन 11.3 डिग्री, पालमपुर दो डिग्री, सोलन पांच डिग्री, कांगड़ा आठ डिग्री, हमीरपुर 7.2 डिग्री, चम्बा 3.9 डिग्री, डलहौजी में 3.8 डिग्री और कुफरी में 3.6 डिग्री और पांवटा साहिब में 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.