Hyundai ला रही छोटी SUV, पहली बार दिखी झलक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17नवंबर।
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के बाद जल्द इंडियन मार्केट में माइक्रो-एसयूवी का सेगमेंट बढ़ने वाला है. इस सेगमेंट में कई SUV आने वाली हैं. इनके से एक माइक्रो-एसयूवी हुंडई की है. Hyundai AX 1 कोडनाम वाली इस Micro-SUV को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही थीं. अब इस छोटी एसयूवी को पहली बार देखा गया है. यह नई एसयूवी भारत और इंडोनेशिया जैसे उभरते मार्केट्स में लॉन्च की जाएगी।

हुंडई की यह माइक्रो-एसयूवी कंपनी की लाइनअप में वेन्यू से नीचे रहेगी. इंडियन मार्केट में इसे मारुति एस-प्रेसो और टाटा की आने वाली माइक्रो-एसयूवी (Tata HBX) के मुकाबले बाजार में उतारा जाएगा।

लीक तस्वीरों से हुंडई की इस माइक्रो-एसयूवी की डिजाइन के बारे में काफी जानकारी सामने आई है. तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स वेन्यू एसयूवी से लिए जाएंगे. इसकी लंबाई 3.7-3.8 मीटर के आसपास रहने की उम्मीद है, जिससे यह सैंट्रो से बड़ी और वेन्यू से छोटी होगी।

तस्वीरों में हुंडई की यह छोटी एसयूवी बड़े ग्लास हाउस और फ्लैट बोनट के साथ दिख रही है. इसके फ्रंट में बड़ी ग्रिल और क्रेटा-वेन्यू की तरह 2 टियर हेडलैम्प सेटअप हैं. टेस्टिंग मॉडल में स्टाइलिश अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

हुंडई ने अपनी इस माइक्रो-एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, इसे साल 2021 के फेस्टिवल सीजन में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.