शहीद पिता की अंतिम विदाई में 10 साल की बेटी ने लगाया वंदे मातरम का नारा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
ऋषिकेश,17नवंबर।
बारामूला सेक्टर में शहीद हुए उत्तराखंड के राकेश डोभाल का कल पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गय़ा। अंतिम विदाई के दाैरान राकेश डोभाल की 10 साल बेटी ने जो कहा वो पूरे देश को गाैरवान्वित करने वाला है। पिता के अंतिम संस्कार के दाैरान बच्ची की आंखों में आंसू थे लेकिन जुबान पर ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष निकल रहा था। गीता की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शहीद राकेश डोभाल की 10 साल की बेटी गीता डोभाल ने ‘वंदे मातरम’ का नारा लगाकर पिता को सैल्यूट किया। इतना ही नहीं, गीता ने रोते हुए कहा कि वह बड़ी होकर सेना में भर्ती होगी और पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देगी। शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा में शहीद राकेश डोभाल अमर रहे के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे।

बारामूला बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड के सपूत तीर्थ नगरी ऋषिकेश के लाल शहीद राकेश का पार्थिव शरीर गंगानगर गणेश विहार स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचा। बॉर्डर सुरक्षा फोर्स के जवानों ने उन्हें सलामी दी। इसी दौरान उनकी बेटी गीता डोभाल ने रोते हुए कहा कि वह बड़ी होकर सेना में भर्ती होगी और पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देगी। शहीद को विदाई देने के लिए ऋषिकेश के सैकड़ों लोग उमड़े और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.