एमएल लाठर बने राजस्थान के नए DGP, नियुक्ति के आदेश जारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जयपुर,4नवंबर।
DG क्राइम एमएल लाठर राजस्थान के नए डीजीपी होंगे। राज्य के कार्मिक विभाग ने देर रात लाठर के डीजीपी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए. एमएल लाठर के पास ही डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार था. भूपेंद्र सिंह यादव के आरपीएससी के चेयरमैन बनने के बाद नए डीजीपी के लिए रेस शुरू हो गई थी। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव दासोत, बीएल सोनी और अक्षय मिश्रा डीजीपी की रेस में पिछड़ गए. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एमएल लाठर की पहचान एक न्यूट्रल अफसर की है. वैसे इनकी नियुक्ति के कयास तभी से लगाए जा रहे थे, जब जून 2019 में कपिल गर्ग रिटायर हुए थे. लाठर को अब डीजीपी बना सरकार पॉलिटिकल मैसेज दिया है. एमएल लाठर मई 2021 में रिटायर होंगे. एमएल लाठर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं. लाठर को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 2016 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया था. लाठर 5 जिलों के एसपी रहे हैं. वह उदयपुर ,कोटा ग्रामीण, सिरोही ,धौलपुर और दौसा के एसपी रहे हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.