- दिल्ली की सातो सीटों पे बीजेपी ने जीत हासिल की।
- गिरिराज सिंह ने 3.5 लाख वोटों से कन्हैया कुमार को दी मात
- पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने अपनी जीत को देखते हुए बहुत ही रोचक ढंग से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- न तो यह ‘लवली कवर ड्राइव’ है और न ही ‘आतिशी बल्लेबाजी’। यह बीजेपी की ‘गंभीर’ विचारधारा है जिसे लोगों को समर्थन मिला।
- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत के लोगों की तरफ से मिले जनादेश के लिए पीएम मोदी को बधाई। अफगनिस्तान की सरकार और यहां के लोग दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने की तरफ अग्रसर हैं।’
- नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी।
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी के नाम शुभकामना संदेश का टेलिग्राम भेजा।
- भूटान के राजा ने फोन कर पीएम मोदी को बधाई दी।
- चीन राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पीएम मोदी को जबरदस्त बहुमत के लिए बधाई दी।
- जापान के पीएम शिंजो आबे ने पीएम मोदी को फोन कर बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बधाई दी।
सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
Together we grow.
Together we prosper.
Together we will build a strong and inclusive India.
India wins yet again! #VijayiBharat— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
यह जीत पूरे भारत की जीत है।
देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है।
यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है।
मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री @narendramodi जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। pic.twitter.com/nAO3kBEqZU— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 23, 2019
- पश्चिम बंगाल में बीजेपी का अभूतपूर्व प्रदर्शन। टीएमसी 22, बीजेपी 19 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे।
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से की मुलाकात
- दुमका से आश्चर्यजनक रूप से भाजपा के सुनील सोरेन महागठबंधन के मुख्य सदस्य झामुमो के प्रमुख शिबू सोरेन उर्फ गुरु जी से 16,737 मतों से आगे चल रहे हैं.
- सनी देओल 1,91,239 वोटों से गुरदासपुर सीट पर आगे चल रहे
मेरे दोस्त @narendramodi आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त 🇮🇱🤝🇮🇳— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) May 23, 2019
- जगन मोहन रेड्डी 30 मई को आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे
- इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि वह भारत और इजरायल के बीच रिश्तों को ऐसे ही मजबूत बनाते रहेंगे।
- मध्यप्रदेश की भोपाल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। यहां कांग्रेस के दिग्विजय सिंह दूसरे नंबर पर हैं।
Congratulations to the winners. But all losers are not losers. We have to do a complete review and then we will share our views with you all. Let the counting process be completed fully and the VVPATs matched— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 23, 2019
- गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की जीत लगभग तय है.
- हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को हराया।

- श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जबरदस्त जीत के लिए बधाई दी। कहा- दोनों देशों की तरक्की के लिए मिलकर करेंगे काम।
- मौजूदा रुझानों के मुताबिक, NDA 347 सीटों पर, UPA 78 सीटों पर, महागठबंधन 18 सीटों पर जबकि अन्य 99 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
- केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र सीट पर आरजेडी की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती से पीछे चल रहे हैं
- राहुल गाँधी और सिम्रिति ईरानी में काटे की टकर।
So the exit polls were correct. All that’s left is to congratulate the BJP & NDA for a stellar performance. Credit where credit is due PM Modi Sahib & Mr Amit Shah put together a winning alliance & a very professional campaign. Bring on the next five years.— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 23, 2019
- औरंगाबाद में निर्दलीय प्रत्याशी फुलारे सुरेश आगे चल रहे हैं.
- पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल 280623 वोटों के साथ पहले नंबर पर और कांग्रेस के सुनील जाखड़ 229916 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर।
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करीब दो बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और पीएम मोदी करीब पांच बजे पहुंचेंगे.
- 13वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी की मेनका गांधी 113099 वोटों से पहले नंबर पर
- मध्य प्रदेश की गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे
- तमिलनाडु में डीएमके को भारी बढ़त
- पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 24 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 17 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
- केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस अध्यक्ष शशि थरूर 13 हजार वोटों से आगे
- जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग संसदीय सीट पर नैशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी आगे चल रहे हैं। वहीं, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती तीसरे नंबर पर चल रही हैं। (ANI)
- बीजेपी 295, कांग्रेस 51, टीएमसी 24, बीएसपी 13, बीजेडी 12, जेडीयू 16, शिवसेना 20 सीटों पर आगे
- स्मृति ईरानी अमेठी से आगे, राहुल गांधी पीछे।
- हरियाणा के रोहतक सीट से रोहतक से कांग्रेस के दिपेन्द्र हुड्डा आगे
- लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर, सेंसेक्स 40 हजार से पार, एनडीए 300+ सीटों पर आगे
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 7000+ वोटो से आगे।
- गाँधी नगर गुजरात से अमित शाह 12000 + वोटो से आगे।
- रायबरेली में चौथे राउंड की मतगणना में सोनिया गांधी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से 12000+ मतों से आगे
- उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी करीब 30000+ वोटों से आगे चल रहे हैं
- दक्षिण दिल्ली से आप के राघव चड्ढा 30755 वोटों से पीछे चल रहे है
- पूर्वी दिल्ली से आप की आतिशी लगातार तीसरे नंबर पर चल रही है
- उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंस राज हंस 46,000+ वोट से आगे
- पश्चिम बंगाल में बीजेपी 15 सीटों पर आगे, मध्य प्रदश में बीजेपी-21 सीटों पर आगे, दिल्ली में सभी सातों पर बीजेपी आगे
- रायबरेली में चौथे राउंड की मतगणना में सोनिया गांधी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से 12509 मतों से आगे
- रुझानों में बीजेपी को अपने बूते बहुमत