लंदन के चेयरिंग क्रॉस रेलवे स्टेशन में व्यस्त समय मे एक व्यक्ति रेल की पटरियों पर कूद गया और कहा की उसके पास बम है। उसी दौरान रेलवे स्टेशन खाली कार्य गया। पटरियों पर कूदे व्यक्ति से निपटने के लिए सशस्त्र पुलिस को बुलाया गया।
प्रत्यक्ष साक्षी ने कहा कि स्टेशन पर पुलिस के काफी वहान खड़े थे। टेलिग्राफ की खबर के मुताबिक यात्रियों से कहा गया कि वे यहां से चले जाएं क्योंकि स्टेशन को खाली कराया जा रहा है।
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने बताया, ‘चेयरिंग क्रॉस स्टेशन पर हम एक ऐसी घटना से निपट रहे हैं जिसमें खबर के मुताबिक एक व्यक्ति पटरियों पर कूद गया। वह व्यक्ति दावा कर रहा था कि उसके पास बम है।’ रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। अब भी बड़े पैमाने पर पुलिस बल मौजूद है। इस घटना के कारण रेल सेवाएं बाधित हुई।