पाकिस्तान का इंकार सही समय के लिए पाकिस्तान है तैयार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नयी दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से तिलमिलाए पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने  पाकिस्तान के प्रति बेवजह अनावश्यक आक्रामकता दिखाई है। पाकिस्तान इसका समय पर जवाब देगा।  सुरक्षा समिति के साथ प्रधानमंत्री इमरान खान ने बैठक करने के बाद कहा कि भारत की गैरजरूरी आक्रामकता और सीमारेखा का उल्लंघन किया है। इसका  पाकिस्तान सही समय और सही स्थान पर जवाब देगा। प्रधान मंत्री इमरान खान ने कल 27 फरवरी को एनसीए की विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें इस विध्वंस के सभी पहलुओं पर विमर्श किया जाएगा।समिति ने बालाकोट के पास एक कथित आतंकवादी शिविर को निशाना बनाने और भारी बमबारी के भारतीय  दावे को दृढ़ता से नकार दिया है। इसमें कहा गया कि एक बार फिर से भारत सरकार ने एक सेल्फ सर्विंग, लापरवाह और काल्पनिक दावे का सहारा लिया है। साथ ही कहा गया कि स्ट्राइक का दावा किया गया वह क्षेत्र दुनिया के लिए जमीन पर तथ्यों को देखने के लिए खुला है। इस पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को ले जाया जा रहा है। भारतीय स्ट्राइक को मनगढ़ंत कहानी बताने के लिए पाक के अंतरराष्ट्रीय मीडिया को घटनास्थल पर ले जाया गया। बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारत ने आक्रामकता के लिए अकारण बहाना बनाया है, जिसके लिए समय और स्थान का चयन कर पाकिस्तान जवाब देगा। पीएम इमरान ने सभी सशस्त्र बलों और पाकिस्तान के लोगों सहित राष्ट्रीय शक्ति के तत्वों को सावधान सतर्क और किसी भी हालात से जूझने तैयार रहने के लिए कहा गया है। निर्देश दिए हैं। भारतीय रणनीति के मद्देनजर पाक भी अलर्ट हो गया है, मगर प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने ही देश में नागरिकों और विपक्षी दलों के सवालों से टकराना पड रहा है।। 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.