आज से बिहार में मैट्रिक की परीक्षा आरंभ/ लड़कियों की संख्या इस बार 13 हजार अधिक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

पटना। आज गुरुवार से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक(दसवीं)  परीक्षा शुरू हो रही है। मैट्रिक परीक्षा में इस बार लड़कों की तुलना में 13541 लड़कियां अधिक शामिल हो रही हैं. जबकि पूरे प्रदेश में 16 लाख 60 हजार 609 परीक्षार्थी है। इनमें छात्राओं की संख्या आठ लाख  37 हजार 75 है, जबकि, छात्रों की संख्या आठ लाख 23 हजार 534 है। राज्य भर में 1,418 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं मैट्रिक परीक्षा के लिए आठ  लाख 42 हजार 888 परीक्षार्थी फर्स्ट सिटिंग में और 8 लाख 17 हजार 721 अभ्यर्थी सेकेंड सिटिंग में शामिल होंगे.
परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए  बिहार बोर्ड ने कई नियम बनाएं हैं। परीक्षार्थियों के लिए गाइड लाइन भी जारी कर दी गयी है। इसके तहत कोई भी परीक्षार्थी सेंटर पर जूता- मोजा पहनकर नहीं जा सकता। इसी तरह के और भी कई निर्देश जारी हुए हैं, जिन्हें परीक्षा​र्थियों के लिए जानना जरूरी है.। परीक्षा आरंभ होने से दस मिनट पहले स्टूडेंट्स को सेंटर पर आना जरुरी कर दिया गया है  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने नक़ल करने कराने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.