अब सोमवार को उत्तराखंड का पेश होगा बजट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

सभी विधायक एक एक माह का वेतन देंगे**14 फरवरी को अब शहीद दिवस की तरह मनाया जाए।     
आतंकी हमले के बाद शोकाकुल भारत की पीड़ा को देखते हुए उत्तराखंड विधासभा में आज पेश होने वाले बजट सत्र को स्थगित कर दिया गया है। पुलवामा आतंकी हमले के चलते सदन ने यह फ़ैसला किया है। अब साल 2018-19 का बजट सोमवार को पेश किया जाएगा। आज सदन ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर इस आतंकी घटने की निंदा की गयी।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पुलवामा में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए सभी शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की। संसदीय मंत्री प्रकाश पंत में सदन में नियम 112ए तहत शोक संदेश पढ़ा।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सदन में प्रस्ताव रखा कि सदन में सभी सदस्य एक महीने का वेतन शहीद परिवारों को देंगे। भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने सदन में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपने 6 माह का वेतन शहीद परिवारों को देने की घोषणा की। उन्होंने आह्वान किया कि युवा अगले साल से 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे की बजाय शहीद दिवस मनाएं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.