गुस्ताखी माफ हरियाणा ने की छत्रपति के नाम पर सालाना पत्रकार पुरस्कार की घोषणा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

रोहतक 24 January 2019

गुस्ताखी माफ हरियाणा और वी स्क्रू नट्स डॉट कॉम की संयुक्त पहल पर दिवंगत पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति के नाम पर पत्रकार पुरस्कार की घोषणा की है। इस सालाना पुरस्कार का चयन वरिष्ठ पत्रकार, न्यायविद और शिक्षाविदों की ज्यूरी करेगी। पुरस्कार के तहत 21000 रुपये और प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उक्त दोनों न्यूज पोर्टल के संस्थापक सम्पादक, लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार पवन बंसल ने बताया कि पुरस्कार के लिए पत्रकार के चयन का आधार खोजी रिपोर्ट, जनहित में सरकारी-गैर सरकारी भ्रष्टाचार को उजागार करती रिपोर्ट/खबर, निर्भीक, निष्पक्ष पत्रकारिता को बनाया जाएगा ताकि स्व.रामचंद्र छत्रपति की निडर पत्रकारिता का सपना “पूरा सच” हो सके। बकौल बंसल छत्रपति केस में राम रहीम को सजा सुनाने वाले न्यायाधीश जगदीप सिंह द्वारा की गई टिप्पणी- ” जर्नलिज़म एक सीरियस बिजनेस है जो सच्चाई को रिपोर्ट करने की इच्छा को सुलगता है और डेमोक्रेसी को ध्वस्त करने की इज़ाजत किसी को नहीं दी जा सकती” से पत्रकार और पत्रकारिता को नई ताकत मिलेगी। यह पुरस्कार छत्रपति की शहादत और न्यायाधीश जगदीप सिंह की हिम्मत और कर्तव्य परायणता को समर्पित होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.