आमने-सामने

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

वाजपेयी के नाम का भाजपा केवल लाभ उठा रही है : करूणा शुक्ल 

भारतीय जनता पार्टी अपने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है। किसी को भी अटलजी में आस्था नहीं है। चुनाव के निकटता को देखते हुए बीजेपी अटलजी के भावनाओं को बेचने में लगी है। आज की भाजपा अटल और लाल कृष्ण आडवाणी के नाम से भी तिलांजलि ले ली है। आज पार्टी में स्वार्थी नेता अपने परिवार को विकसित करने में लगे हैं। भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरने के बाबत पूछे जाने पर श्रीमती शुक्ला ने कहा कि मैं 34 साल तक पार्टी में रही पर हमेशा उपेक्षित रही। इस बार भी मुझे टिकट से वंचित कर दिया गया तो क्या मैं केवल इसलिए पार्टी में रहूं कि मेरे चाचा अटलजी हैं टिकट से वंचित रहने की खबर पाते ही कांग्रेस के नेताओं ने मेरे घर पर आकर टिकट देने का न्यौता दिया। राजनांदगांव से मुख्यमंत्री रमण सिंह के खिलाफ मैदान में उतरने के बाबत कहा कि यह तो मेरा सौभाग्य है कि कांग्रेस ने मुझे यहां के सबसे बड़े नेता के खिलाफ उतारा है। पिछले 15 साल के कार्यकाल के बारे मे श्री मती शुक्ला ने कहा कि शासनकाल सबसे करप्शन का रहा है। उन्होंने अपने और पूरे परिवार को अमीर बनाया है। पूरा राज्य बेकारी, गरीबी भूखमरी और अभाव से त्रस्त है। सीएम और इनके सांसद पुत्र पर भी कई आरोप लगे हैं। अटलजी के बारे में उन्होंने कहा कि हमें पीएम की भतीजी होने का कभी लाभ नही मिला क्योंकि वे नहीं चाहते थे और आज कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करके अपने अपने स्वार्थ को साधने में सारे लगे हुए हैं। उधर श्रीमती शुक्ला के आरोपों  पर कोई टिप्पणी करने से  मुख्यमंत्री रमण सिंह ने इंकार कर दिया। उनका कहना है कि जो प्रत्याशी विपक्ष का है तो उसके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं। तमाम समस्याओं के बावजूद मुख्यमंत्री रमण सिंह ने इस बार और अधिक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद प्रकट की है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.