छत्तीसगढ़ को अटल जी के सपनों का प्रदेश बनाएंगे- बृजमोहन अग्रवाल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नई दिल्ली.10 नवम्बर.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने इस घोषणापत्र का नाम ‘अटल संकल्प पत्र’ रखा है। घोषणा पत्र जारी करने से पहले अमित शाह ने राज्य में पिछले 15 साल से भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।

घोषणा पत्र जारी करने के बाद छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल  के मुताबिक संकल्प पत्र में नए छत्तीसगढ़ के निर्माण का विजन है। आगामी कुछ सालों में छत्तीसगढ़ देश के विकसित राज्यों में शामिल होगा।
कृषि मंत्री अग्रवाल ने बताया कि पार्टी ने पिछले 15 साल में न्याय और विकास के मुद्दे पर काम किया है और आगे भी पार्टी इसी एजेंडे पर काम करेगी। कृषि की लागत कम हुई है। हमने संकल्प पत्र में किसानों को जीरो प्रतिशत लोन देने का वादा किया है। छत्तीसगढ़ अब पिछड़ा नही पावर हब बन गया है। 80 लाख मीट्रीक टन धान खरीदेंगे। कांग्रेस किसानों को वोट बैंक समझती है ।
हमें अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाना है। यही वजह है कि किसानों और युवा को तरजीह दी हैं ताकि नवा छत्तीसगढ़ का सपना पूरा हो। जनता चौथी बार भी बीजेपी के साथ खड़ी है।

छत्तीसगढ़ के लिए जारी BJP के घोषणा पत्र की मुख्य बातें

1. 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लघु एवं सीमांत किसानों व भूमिहीन कृषि मजदूरों को 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी
2. 5 वर्षों में 2 लाख नए पंप कनेक्शन दिए जाएंगे।
3. राज्य में सिंचित कृषि भूमि का रकबा बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा
4. दलहन और तिलहन किसानों से MSP पर फसल की खरीदारी होगी
5. वन उपज के MSP में डेढ़ गुना की बढ़ोतरी की जाएगी
6. महिलाओं को अपना व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपए तक मुफ्त कर्ज दिया जाएगा
7. 12वीं की पढ़ाई तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त में किताबें और वर्दी दी जाएगी
8. मेधावी छात्राओं को मुफ्त में निशुल्क स्कूटी दी जाएगी।
9. छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा, पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन होगा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.