लालू के करीबी विधायक के यहां दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

पटना, बिहार: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद विधायक अबु दोजाना के कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा दूसरे दिन भी छापेमारी की जा रही है। बता दें इससे पहले बुधवार को भी आयकर विभाग ने राजद विधायक के कार्यालय सहित तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग की टीम ने पटना के कई ठिकानों पर एक साथ ये छापेमारी की थी। इस दौरान राजद नेता अबु दोजाना से IT के अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं। राजद विधायक रेलवे टेंडर घोटाला मामले में आईटी की रडार पर हैं।

गौरतलब है कि अबु दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक होने के साथ-साथ मेरिडियन कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी के भी मालिक हैं। अबु दोजाना की इसी कंपनी को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना में बन रहे सबसे बड़े मॉल का निर्माण करने की जिम्मेदारी दी थी। इसके चलते ही अबु दोजाना जांच के घेरे में आ गए थे। कारोबारी से बिल्डर बने और फिर राजद के टिकट पर विधायक बने दोजाना की कंपनी ही लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बना रही है। मिली जानकारी के अनुसार  राजद विधायक अबु दोजाना के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग ने बुधवार की सुबह से ही धावा बोला हुआ है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.