हिंदी दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत करेगें उप राष्ट्रपति

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नई दिल्ली: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगे। वे देश भर में स्थित विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों के प्रमुखों को राजभाषा कार्यान्‍वयन में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। पुरस्‍कार विजेताओं को शील्‍ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।

कार्यक्रम में उपराष्‍ट्रपति द्वारा ‘लीला हिंदी प्रवाह’ का लोकार्पण भी किया जाएगा।

राजभाषा विभाग द्वारा प्रत्‍येक वर्ष हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें राजभाषा के उत्‍कृष्‍ट कार्यान्‍वयन के लिए पुरस्‍कार प्रदान किए जाते हैं।

हिंदी दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और गृह राज्‍य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर तथा किरेन रिजीजू कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर भारत सरकार के माननीय मंत्री, माननीय सांसदगण तथा विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों/ उपक्रमों आदि के वरिष्‍ठ अधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.