हिन्दी समिति की बैठक में मोदी ने हिन्दी को आम बोलचाल की भाषा बनाने पर दिया जोर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज, नई दिल्ली में केन्द्रीय हिन्दी समिति की 31वीं बैठक हुई।

अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने समिति के सभी सदस्यों को रचनात्मक और व्यवहारिक सुझाव रखने के लिए अभिनंदन किया।

मोदी ने बल देकर कहा कि हिन्दी भाषा का प्रसार, आम बोलचाल की भाषा में ही होना चाहिए, और सरकारी काम-काज में भी तकनीकी शब्दों का प्रयोग कम से कम किया जाना चाहिए।

विश्वभर में अपने अनुभवों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि हम हिन्दी सहित सभी भारतीय भाषाओं के माध्यम से, पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं।

इसी तरह से, प्रधानमंत्री ने कहा कि हम तमिल जैसी, विश्व की प्राचीनतम भारतीय भाषाओं पर गर्व करते हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय द्वारा प्रकाशित गुजराती-हिन्दी कोष का विमोचन भी किया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.