ट्रम्प ने WTO से अलग होने के दिए संकेत, नीतियों को लेकर नाराज हैं ट्रम्प

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

वॉशिंगटन, यूएस: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से अलग होने की बात कही है। ट्रम्प के मुताबिक, अगर डब्ल्यूटीओ अपना रवैया नहीं बदलता तो हम संगठन से बाहर हो जाएंगे। ट्रम्प ने यह बात ओवल ऑफिस में एक इंटरव्यू के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व व्यापार संगठन से अमेरिका ने अब तक की सबसे खराब डील की है।

अमेरिका का चीन के साथ ट्रेड वॉर चल रहा है। दो महीने में अमेरिका 3.46 लाख करोड़ (50 अरब डॉलर) के चीनी माल के आयात पर 25% शुल्क लगा चुका है। अब अगर अमेरिका डब्ल्यूटीओ से बाहर होता है तो इससे किसी को ज्यादा आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

‘डब्ल्यूटीओ से हमें नुकसान’

ट्रम्प ने पिछले महीने कहा था कि डब्ल्यूटीओ का बीते कई सालों से अमेरिका के साथ व्यवहार बेहद खराब रहा है। उन्हें अपनी ये नीति बदलनी चाहिए। डब्ल्यूटीओ में अमेरिका का प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ने कहा कि 2001 में चीन को संगठन में शामिल करना एक बड़ी गलती थी। हम चीन जैसी किसी नॉन-मार्केट इकोनॉमी के साथ डील नहीं कर सकते।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.