FIFA: हम फाइनल के लिए तैयार थे और हैं – क्रोएशिया के कोच

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

इंग्लैंड  को सेमीफाइनल में हराने के बाद क्रोएशिया के कोच ज्लाटको डालिच ने कहा है कि फ्रांस के खिलाफ विश्व कप फाइनल में थकान कोई मसला नहीं होगा। क्रोएशिया ने एक गोल से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। मारियो मेनजुकिच ने 109वें मिनट में विजयी गोल दागा।

डालिच ने कहा, ‘‘यह शानदार था। अतिरिक्त समय में कोई भी मैदान से बाहर नहीं जाना चाहता था। यह खिलाडिय़ों का जज्बा दिखाता है। किसी ने अंतिम समय तक हार नहीं मानी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम फाइनल के लिए तैयार थे और हैं। अतिरिक्त समय तक खेलने से दिक्कत हो सकती है जबकि दूसरी ओर फ्रांस को अतिरिक्त समय आराम के लिये मिल गया लेकिन फिर भी हम तैयार हैं।’’

कोच ने कहा, ‘‘हम इसे टूर्नामेंट के पहले मैच की तरह खेलेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम खेल के सभी पहलुओं में बेहतर थी। हमने अर्जेंटीना के खिलाफ मैच से बेहतर प्रदर्शन किया। मैने खिलाडिय़ों से कहा कि कोई दबाव नहीं लेना है। मैने कहा कि अपने खेल का पूरा मजा लो और उन्होंने वही किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अक्तूबर में इंग्लैंड से लीग आफ नेशंस खेलना है। हमारे यहां वह मैच खेलने के लिए अच्छा स्टेडियम भी नहीं है। लेकिन हमारे पास जज्बा है, गुरूर है और प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।’’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.