शिवराज सरकार मे पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छूते हुए

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

मध्यप्रदेश में पैट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल 90 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। बुधवार को पैट्रोल 82.30 और डीजल 72.02 रुपए लीटर बिका। वाहन चालकों के लगातार बढ़ती परेशानी और  राजनीतिक दलों की खिलाफत के बाद तेल कम्पनियों ने जून महीने के दूसरे पखवाड़े से पैट्रोल-डीजल के दामों में राहत देना शुरू किया था।

इससे पहले 30 मई को पैट्रोल 84.10 रुपए लीटर बिका था। डीजल का दाम भी 73.02 रुपए लीटर पर पहुंच गया था। इसके बाद थोड़ी गिरावट का दौर शुरू हुआ। पैट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ने के  कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी और रुपए का मूल्य कमजोर होने को माना जा रहा है।

बढ़ते दामों की लिस्ट

4  जुलाई 81.30 रुपए 71.11 रुपए
5  जुलाई 81.47 रुपए 71.24 रुपए
6  जुलाई 81.61  रुपए 71.41 रुपए
7  जुलाई 81.74 रुपए 71.52 रुपए
8  जुलाई 81.89 रुपए 71.62 रुपए
9  जुलाई 82.13  रुपए 71.84 रुपए
10 जुलाई 82.30  रुपए 72.01 रुपए
11 जुलाई 82.30 रुपए 72.01रुपए

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.