सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से दो हफ्ते में मांगा जवाब

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

 

पीयूपीएल की ओर सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वकील संजय पारिश ने आरोप लगाया है कि हाल ही दिनों में यूपी में 500 से ज्यादा मुठभेड़ हुए हैं। इनमें 58 लोगों मारे गए हैं। यूपी सरकार को नोटिस भेजकर सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह में जवाब मांगा है। हाल ही में यूपी में हुई मुठभेड़ों पर फर्जी होने का आरोप लगा, इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को नोटिस भेजा है। ये जनहित याचिका पीपुल्स यूनियर फॉर सिविल लिबर्टी की ओर से दायर की गई थी। इस याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ कर रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में मुठभेड़ों को फर्जी बताया गया है और इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। वकील संजय पारिख ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपनी याचिका में कहा कि एक साल में 1500 फर्जी एनकाउंटरों में 58 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सभी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई को करानी चाहिए। बता दें, पिछले साल मार्च-अप्रैल में योगी सरकार बनने के बाद से यूपी में पुलिस मुठभेड़ों की संख्या में तेजी आई है।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.