US के विदेश मंत्री ने बुधवार रात सुषमा स्वराज को फोन कर ,2+2 डायलॉग टालने पर जताया अफसोस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ६ जुलाई को भारत अमेरिका 2+ २ डायलॉग के लिए वाशिंगटन दौरा करने वाली थी लेकिन अब यह वार्ता अमेरिका कि तरफ से टल गयी है ।अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने बुधवार रात सुषमा स्वराज को फोन कर अफसोस जाहिर किया।

विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में ट्वीट किया, ‘माइक पॉम्पियो ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को कुछ देर पहले फोन कर अमेरिका में होने जा रहे 2+2 डायलॉग को अपरिहार्य कारणों से टालने पर गहरी निराशा और अफसोस जाहिर किया है।’

2 + 2 डायलॉग वार्ता अमेरिका कि जगह भारत भी हो सकती है । विदेश मंत्रालय ने अगले ट्वीट में बताया, ‘दोनों अमेरिका या भारत में डायलॉग जल्द से जल्द कराए जाने की सुविधाजनक नई तारीख तय करने पर सहमत हुए हैं।’

स वार्ता के दौरान दोनों पक्ष रणनीतिक और सुरक्षा समझौतों को मजबूती देने के अलावा समान रुचि वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून 2017 में वॉशिंगटन यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने वार्ता के इस नए प्रारूप पर सहमति जताई थी। स्वराज और सीतारमण के साथ वार्ता में अमेरिका की तरफ से विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और रक्षा मंत्री जेम्स एन.मैटिस हिस्सा लेने वाले थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.