मोदी को ईमेल भेज ख़तम करने की दी थी धमकी, 15 साल बाद शुरू हुई सुनवाई

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

 

अहमदाबाद की एक अदालत ने 15 साल पहले गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए एक धमकी भरे ईमेल के मामले में सुनवाई शुरू कर दी है.

इस मामले में अहमदाबाद के ही स्थानीय निवासी मोहम्मद रिजवान कादरी को आरोपी बनाया गया है. सरकारी वकील प्रतीक भट्ट ने बताया कि मामले की सुनावई न्यायिक मजिस्ट्रेट जे एल परमार के कोर्ट में हो रही है. सुनवाई पिछले हफ्ते ही शुरू हुई है और मामले पर बहस जारी है. प्रतीक भट्ट ने बताया कि इस मामले पर अगली सुनावई 27 जून को होगी.

गौरतलब है कि साल 2002 में मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी को एक धमकी भरा ईमेल मिला था. जिसमे कहा गया था कि उन्हें और उनके सहयोगियों ‘विहिप, बजरंग दल और आरआरएस’ को फरवरी 2003 तक ख़त्म करने की धमकी दी थी.

मालूम हो कि अभी पिछले दिनों गिरफ्तार हुए कुछ नक्सल समर्थकों के यहां से एक चिट्ठी बरामद हुई थी, जिसमे ‘एक और राजीव’ जैसी घटना का जिक्र किया गया था. इसके बाद कहा गया था कि नक्सलवादी प्रधानमंत्री मोदी को मरने की योजना बना रहे हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.