रजनीश कुमार होंगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए चीफ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

 

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नए चेयरमैन रजनीश कुमार होंगे. वह अरुंधति भट्टाचार्य की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इस सप्ताह खत्म हो रहा है.

रजनीश कुमार अभी SBI में ही मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने 1980 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर बैंक में नौकरी शुरू की थी. वह इसके कई डिपार्टमेंट में काम कर चुके हैं. 2015 में मैनेजिंग डायरेक्टर (नेशनल बैंकिंग ग्रुप) बनने से पहले रजनीश कुमार SBI की मर्चेंट बैंकिंग डिवीजन, SBI कैपिटल मार्केट्स के प्रमुख थे.

 

भट्टाचार्य SBI की चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त होने से पहले SBI कैप्स की हेड थीं. भट्टाचार्य 2013 में SBI की पहली महिला चेयरमैन बनी थीं. बैंक के साथ पांच एसोसिएट बैंकों और भारतीय महिला बैंक के अप्रैल में मर्जर के काम को बिना किसी रुकावट के करने के लिए उन्हें अक्टूबर 2016 में एक वर्ष का एक्सटेंशन दिया गया था.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.